
ऋषिकेश: सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे एम्स, रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना में घायलों से मिले, परिजनों को दी हरसंभव मदद का भरोसा
देहरादून/ऋषिकेश:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को एम्स ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना में घायल यात्रियों का हाल जाना। मुख्यमंत्री ने घायलों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना और चिकित्सकों से इलाज की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को निर्देशित किया कि सभी घायलों को समुचित, त्वरित और सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने घायलों के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “इस दुखद घड़ी में हमारी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता और मजबूती से खड़ी है। राज्य सरकार घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है।”
गौरतलब है कि रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार को एक बस हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के यात्री सवार थे। हादसे में कई लोग घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर घायलों को एयर एंबुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
एम्स ऋषिकेश में भर्ती घायल यात्री:
- दीपिका सोनी (42) – निवासी मीनावास, सिरोही, राजस्थान
- हेमलता सोनी (45) – निवासी गोगुंडा, प्रताप चौक, राजस्थान
- ईश्वर सोनी (46) – निवासी सूरत, गुजरात
- सुमित कुमार (23) – बस चालक, निवासी बैरागी कैंप, हरिद्वार
सरकार द्वारा त्वरित राहत और चिकित्सा सहायता से घायलों और उनके परिवारों को बड़ी राहत मिली है।




