मनोरंजनस्पोर्ट्स

देखिए: लॉर्ड्स टेस्ट में रविंद्र जडेजा की पारी पर गौतम गंभीर का साफ संदेश – “यह लड़ाई शानदार थी”!!

Listen to this News

देखिए: लॉर्ड्स टेस्ट में रविंद्र जडेजा की पारी पर गौतम गंभीर का साफ संदेश – “यह लड़ाई शानदार थी”

लंदन:
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा की जुझारू बल्लेबाज़ी ने भारत को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया था। लेकिन आखिरी विकेट के गिरते ही टीम इंडिया 22 रन से हार गई। इस हार के बाद क्रिकेट दिग्गज अनिल कुंबले, सुनील गावस्कर, रविचंद्रन अश्विन और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों ने सुझाव दिया कि जडेजा को थोड़ा और आक्रामक खेलना चाहिए था। मगर भारतीय कोच गौतम गंभीर ने जडेजा की तारीफ करते हुए कहा, “यह एक अद्भुत लड़ाई थी, बिल्कुल शानदार।”

जडेजा ने दूसरी पारी में 181 गेंदों में 61 रनों की साहसी पारी खेली। भारत को 193 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की तूफानी गेंदबाज़ी ने भारत की बल्लेबाज़ी की रीढ़ तोड़ दी। अंतिम दिन के पहले घंटे में ही भारत 112/8 पर पहुंच गया था।

जसप्रीत बुमराह (22 ओवर) और मोहम्मद सिराज (13.2 ओवर) ने जडेजा के साथ डटे रहने की भरपूर कोशिश की, लेकिन अंततः सिराज क्लीन बोल्ड हो गए और भारत मैच हार गया। जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद लौटे।

मैच के दो दिन बाद, बीसीसीआई ने एक वीडियो साझा किया जिसमें कोच गंभीर जडेजा को लॉर्ड्स में उनकी पारी के लिए बधाई देते दिखे। गंभीर ने कहा,
“वो एक अविश्वसनीय संघर्ष था। जडेजा की लड़ाई बिल्कुल शानदार थी।”

तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज, जिन्होंने अंतिम विकेट के लिए जडेजा के साथ 13.2 ओवर बिताए, ने भी कहा,
“जडेजा भाई जैसा खिलाड़ी मिलना मुश्किल है – चाहे वह फील्डिंग हो, बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाज़ी। वह हर अहम मौके पर रन बनाते हैं। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे पास ऐसा खिलाड़ी है।”

पहली पारी में भी जडेजा ने 72(131) रन बनाए थे। इंग्लैंड में उनका हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है – लगातार चार अर्धशतक जड़ चुके हैं।

भारत के सहायक कोच रायन टेन डोशेट ने जडेजा की तकनीक की तारीफ करते हुए कहा,
“अब वह एक ‘पारंपरिक बल्लेबाज़’ की तरह नजर आते हैं। उनका डिफेंस अब बेहद मजबूत दिखता है।”

वहीं बल्लेबाज़ी कोच सितांशु कोटक ने कहा,
“मैं हमेशा मानता था कि जडेजा दबाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। वह चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में वही करते हैं जो टीम को चाहिए होता है। टीम के लिए वह बेहद कीमती खिलाड़ी हैं।”


#RavindraJadeja #GautamGambhir #LordsTest #INDvsENG #TeamIndia #JadejaFight #CricketNews #BCCI #TestCricket #CricketUpdates

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button