
मनसा देवी हादसा: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल, दिए बेहतर इलाज के निर्देश
हरिद्वार | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हरिद्वार जिला चिकित्सालय पहुंचकर मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हादसे में घायल श्रद्धालुओं का हालचाल जाना। उन्होंने अस्पताल में भर्ती सभी घायलों से मुलाकात की और चिकित्सकों से उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली।
सीएम धामी ने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि सभी घायलों को सर्वोत्तम उपचार मुहैया कराया जाए और इलाज में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ घायलों और शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। इस दुखद घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई गई है और दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

#Haridwar #MansaDevi #PushkarSinghDhami #CMUttarakhand #HaridwarStampede #UttarakhandNews #Shraddhalu #TempleTragedy #IndianTemples #EmergencyResponse #GovtSupport #MansaDeviMandir #UttarakhandCM #DisasterRelief #DhamiSarkar



