
ऑपरेशन महादेव में मारे गए तीनों आतंकी पहलगाम हमले में थे शामिल: गृह मंत्री अमित शाह का संसद में बड़ा खुलासा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 29 जुलाई को लोकसभा में जानकारी दी कि ऑपरेशन महादेव के तहत श्रीनगर के बाहरी इलाके में मारे गए तीनों आतंकवादी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल थे।
उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अंजाम दिया गया, जिसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया।
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान शाह ने कहा,
“ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकवादियों की पहचान की पुष्टि चार व्यक्तियों द्वारा की गई है, जिनमें दो को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहले ही गिरफ्तार किया था।”
उन्होंने आगे बताया कि एफएसएल लैब चंडीगढ़ द्वारा किए गए बैलिस्टिक टेस्ट से यह साबित हुआ कि इन आतंकियों द्वारा उपयोग किए गए हथियार वही थे, जो पहलगाम आतंकी हमले में इस्तेमाल हुए थे।
गृह मंत्री ने स्पष्ट रूप से तीनों आतंकवादियों के नाम बताते हुए कहा:
“सुलेमान, अफगान और जिब्रान — ये तीनों आतंकवादी सोमवार को हुए ऑपरेशन में मारे गए। इन्हें भोजन सप्लाई करने वालों को पहले ही हिरासत में लिया गया था। जब इन आतंकियों के शव श्रीनगर लाए गए, तब हमारी एजेंसियों द्वारा पकड़े गए लोगों ने उनकी पहचान की।”
शाह ने कहा कि यह ऑपरेशन भारत की आतंकवाद के खिलाफ ‘ज़ीरो टॉलरेंस नीति’ का एक और उदाहरण है और हमारे सुरक्षाबलों की बहादुरी और रणनीतिक सफलता को दर्शाता है। 
#OperationMahadev #AmitShah #IndianArmy #CRPF #JKPolice #PahalgamAttack #TerrorismFreeIndia #JammuAndKashmir #ZeroTolerance #LokSabha #BreakingNews #BharatSurakshit #NIA #IndiaFightsTerror



