5वां टेस्ट: जायसवाल की शानदार शतकीय पारी, बोले – “पिच में चौथी पारी के लिए काफी बाउंस है”!!

5वां टेस्ट: जायसवाल की शानदार शतकीय पारी, बोले – “पिच में चौथी पारी के लिए काफी बाउंस है”
लंदन के ओवल मैदान पर खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा। उन्होंने सीरीज़ का अपना दूसरा शतक जड़ते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
पहले दो टेस्ट में शतक और 87 रनों की पारी खेलने के बाद जायसवाल की फॉर्म कुछ गिर गई थी। उन्होंने अगले छह पारियों में सिर्फ 101 रन ही बनाए। लेकिन शनिवार को उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए शानदार शतक लगाया।
मैच के बाद जायसवाल ने कहा, “यह हमारी आखिरी पारी थी, तो मानसिक रूप से मैं पूरी तरह तैयार था। मुझे खुद को पुश करना था और जितना हो सके उतना रन बनाना था।”
उन्होंने बताया कि वे पिच का मिज़ाज समझते हुए सकारात्मक सोच के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। “मैं गेंदबाज पर दबाव बनाना चाहता था। मेरा इरादा था कि पता चले गेंदबाज कहां गेंदबाजी कर रहा है और मैं कहां रन बना सकता हूं।”
यह टेस्ट क्रिकेट में उनका छठा शतक था। जायसवाल ने यह भी बताया कि जब सुबह भारत ने भारी रोलर का इस्तेमाल किया तो पिच थोड़ी बेहतर खेली, लेकिन अब भी उसमें बाउंस और मूवमेंट मौजूद है।
उन्होंने कहा, “अगर हम सही चैनल में गेंदबाजी करें तो बहुत अच्छा होगा। विकेट पर मूवमेंट है और बल्लेबाजी आसान नहीं है। हम अपने प्रोसेस पर फोकस कर रहे हैं और कोशिश करेंगे कि सही एरिया में गेंदबाजी करें।”
दिलचस्प बात यह रही कि मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भी जायसवाल को देखा और उन्हें खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। जायसवाल बोले, “मैंने रोहित भईया को देखा और उन्हें हाय कहा। उन्होंने मुझे खेलने का मैसेज दिया।”
अंत में जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट की चुनौतियों को लेकर कहा, “हम सभी इसका मजा ले रहे हैं। हमें यही चाहिए – मजा और मैदान पर जंग। यही तो टेस्ट क्रिकेट की असली खूबसूरती है…”



