देशस्पोर्ट्स

मेसी का भारत दौरा तय, 14 साल बाद करेंगे आगमन; कोलकाता से होगी ‘GOAT Tour of India 2025’ की शुरुआत!!

Listen to this News

मेसी का भारत दौरा तय, 14 साल बाद करेंगे आगमन; कोलकाता से होगी ‘GOAT Tour of India 2025’ की शुरुआत

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा भारत दौरा आखिरकार तय हो गया है। मेसी 14 साल बाद भारत आ रहे हैं। उनका दौरा ‘GOAT Tour of India 2025’ नाम से होगा, जिसकी शुरुआत 12 दिसंबर को कोलकाता से होगी। इसके बाद वे अहमदाबाद, मुंबई और नई दिल्ली का दौरा करेंगे।

इवेंट प्रमोटर सतद्रु दत्ता ने पीटीआई को शुक्रवार को बताया कि मेसी इस दौरे की आधिकारिक घोषणा 28 अगस्त से 1 सितंबर के बीच खुद करेंगे। इसी दौरान पोस्टर और अन्य विवरण भी जारी किए जाएंगे।

कोलकाता, जिसे फुटबॉल प्रेम के लिए जाना जाता है, मेसी का सबसे लंबा पड़ाव होगा। वह 12 दिसंबर की रात यहाँ पहुंचेंगे और अगले दिन मीट-एंड-ग्रीट सेशन और विशेष फूड एवं टी फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे।

इस दौरान मेसी की अब तक की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण होगा, जिसके बाद GOAT Concert और GOAT Cup का आयोजन ईडन गार्डन्स या सॉल्ट लेक स्टेडियम में किया जाएगा।

दौरे का समापन 15 दिसंबर को नई दिल्ली में होगा। यहाँ मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और फिर फ़िरोज़ शाह कोटला स्टेडियम में GOAT Concert और GOAT Cup में शामिल होंगे।

इधर, भारत में फुटबॉल रोमांच और बढ़ गया है क्योंकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो के भारत आने की संभावना भी तेज हो गई है। ISL क्लब एफसी गोवा को एएफसी चैंपियंस लीग टू के ग्रुप डी में रोनाल्डो के सऊदी अरब क्लब अल नास्र के साथ रखा गया है।

एफसी गोवा को इराक के अल ज़वरा और ताजिकिस्तान के एफसी इस्तिकोल के साथ खेलना है। वहीं, एक और भारतीय क्लब मोहुन बागान सुपर जायंट को ग्रुप सी में ईरान के सेपाहान एससी, जॉर्डन के अल हुसैन एससी और तुर्कमेनिस्तान के अहल एफसी के साथ जगह मिली है।

यह टूर्नामेंट, जो एएफसी चैंपियंस लीग एलीट से एक स्तर नीचे है, 16 सितंबर से शुरू होगा और इसमें होम-एंड-अवे ग्रुप मैच खेले जाएंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button