‘कांतारा’ की बॉक्स ऑफिस धूम — 6 दिनों में पार किया ₹400 करोड़ का मुकाम!!

ऋषभ शेट्टी की फिल्म “कांतारा – चैप्टर 1” बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका कर रही है। सिर्फ पहले वीकेंड में ही इसने अपनी लागत पूरी निकाल ली और अब मेकर्स के लिए यह मुनाफे का सोने का अड्डा बन चुकी है। 2022 में रिलीज हुई ‘कांतारा’ की प्रीक्वल इस फिल्म का निर्माण 125 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है, जो पहले पार्ट (16 करोड़) की तुलना में काफी बड़ा निवेश था। लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने साबित कर दिया है कि यह निवेश एकदम सही था।
हिंदी वर्जन ने मंगलवार को 20% की बढ़त के साथ 11.50 करोड़ रुपये कमाए, जिससे शुरुआती 6 दिनों में हिंदी संस्करण की कुल कमाई 93 करोड़ रुपये हो गई। माउथ पब्लिसिटी और दर्शकों के उत्साह के कारण कमाई की गति लगातार बढ़ रही है। अनुमान है कि बुधवार तक हिंदी वर्जन 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगा।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो रिलीज के केवल 6 दिनों में “कांतारा चैप्टर 1” ने 400 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन पार कर लिया है — यह भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ा कीर्तिमान है।




