
गोरखपुर के 120 परिवारों के लिए एक नई सुबह आने वाली है, जो सालों से किराए के बोझ और अस्थिरता में जी रहे थे। देवरिया बाईपास रोड स्थित पाम पैराडाइज आवासीय परियोजना के तहत तैयार किए गए एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की चाबियाँ शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लाभार्थियों को हस्तांतरित की जाएंगी। इस मौके पर 10 विशेष आवंटियों को मंच पर सीएम के हाथों अपने आशियाने की चाबी दी जाएगी।
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) के संचालन में बनी इस परियोजना का लोकार्पण पाम पैराडाइज परिसर में एक भव्य समारोह में किया जाएगा। इस अवसर पर सीएम योगी जीडीए की लगभग 118 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
मुख्यमंत्री के लोकार्पण-शिलान्यास कार्य:
सीएम योगी इन कार्यों का लोकार्पण करेंगे: इंदिरा बाल विहार में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रामगढ़ताल रिंग रोड फेज दो पर रिटेनिंग वाल एवं डेकोरेटिव लाइट्स, रामगढ़ताल में एक नई जेट्टी, राप्तीनगर विस्तार आवासीय परियोजना के ऊपर से गुजर रही 132 केवी टावर लाइन की शिफ्टिंग, देवरिया रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने स्मार्ट पार्किंग आदि।
इसके अतिरिक्त राप्तीनगर में रोड चौड़ीकरण एवं भूमिगत केबल ट्रंच का कार्य, सोनबरसा में मॉडल विलेज विकास, रामगढ़ताल में वाटर बॉडी का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य शामिल हैं।
इस परियोजना से न केवल 120 परिवारों को स्थायी आवास मिलेगा, बल्कि गोरखपुर के विकास में भी एक नई ऊर्जा का संचार होगा।




