भारत भी होगा शामिल: मिस्र में गाज़ा शांति सम्मेलन में कीर्ति वर्धन सिंह करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व!!

गाज़ा में शांति बहाली के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए मिस्र के शर्म अल शेख शहर में होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय शांति शिखर सम्मेलन में भारत भी हिस्सा लेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस सम्मेलन की सह-अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सीसी करेंगे। इसमें करीब 20 वैश्विक नेता, जिनमें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस शामिल होंगे।
मिस्र की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह सम्मेलन गाज़ा पट्टी में जारी संघर्ष को समाप्त करने और पश्चिम एशिया में स्थायी शांति एवं स्थिरता लाने के प्रयासों को सशक्त करेगा।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की संभावित मौजूदगी को देखते हुए भारत ने प्रधानमंत्री की जगह विशेष प्रतिनिधि के तौर पर कीर्ति वर्धन सिंह को भेजने का निर्णय लिया।



