मनोरंजन

KBC में पांचवीं क्लास के बच्चे ने अमिताभ बच्चन को किया हैरान, बदतमीजी भरे बर्ताव पर भड़के दर्शक!!

Listen to this News

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के 17वें सीजन में इस बार एक ऐसा कंटेस्टेंट आया जिसने अपनी बातों और बर्ताव से पूरे देश को चौंका दिया। शो के होस्ट और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी उस वक्त असहज नजर आए जब महज 5वीं क्लास में पढ़ने वाले इशित भट्ट नाम के बच्चे ने उनके साथ बातचीत के दौरान मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दीं।

क्या हुआ शो में:

हॉट सीट पर पहुंचते ही इशित ने जिस आत्मविश्वास से बात की, वह जल्द ही ओवरकॉन्फिडेंस में बदल गया। बच्चे ने कई बार अमिताभ बच्चन को बीच में टोक दिया, सवाल पूरे सुने बिना जवाब देने लगे, और एक मौके पर तो उन्होंने खुद बिग बी से कहा — “बस आगे बढ़िए, अगला सवाल पूछिए।” यह सब देखकर दर्शक भी हैरान रह गए।

सोशल मीडिया पर बवाल:

शो का यह एपिसोड सामने आते ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। यूजर्स ने बच्चे की इस हरकत को “अभद्रता” बताया और उसके माता-पिता की परवरिश पर सवाल खड़े किए। एक यूजर ने लिखा — “ऐसे बच्चों को समझाने की जरूरत है, शोहरत नहीं देने की।” वहीं कई लोगों ने अमिताभ बच्चन की शांत स्वभाव और संयम की तारीफ की।

एक यूजर ने टिप्पणी की — “अगर मैं होता तो इसे डांट के शो से निकाल देता। बच्चन साहब ने बड़ी गरिमा से खुद को संभाला।”
दूसरे ने लिखा — “बच्चा चाहे कितना भी समझदार क्यों न हो, बड़ों से बात करने की तहजीब सबसे जरूरी है।”

समाज के लिए एक सीख:

इस पूरे वाकये ने एक बार फिर इस सवाल को जन्म दिया है — क्या आधुनिक शिक्षा के साथ बच्चों को संस्कार और विनम्रता सिखाना भूल गए हैं? सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि “किताबी ज्ञान से ज्यादा जरूरी है इंसान बनना सीखना।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button