ट्रैविस हेड बने ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज़ 3000 ODI रन बनाने वाले बल्लेबाज़!!

सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रैविस हेड ने एक बड़ा माइलस्टोन अपने नाम किया। जैसे ही हेड ने अपनी पारी में 22 रन पूरे किए, वे ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज़ 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए।
हेड ने यह उपलब्धि सिर्फ 76 पारियों में हासिल की है। इससे पहले यह रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ के नाम था, जिन्होंने 79 पारियों में 3000 वनडे रन बनाए थे। इस सूची में माइकल बेवन और जॉर्ज बेली (80 पारियां) और डेविड वॉर्नर (81 पारियां) जैसे दिग्गज भी शामिल हैं।
हालांकि milestone पूरा करने के बाद हेड अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके और मोहम्मद सिराज ने उन्हें 29 रन पर आउट कर दिया। हेड की पारी में 6 चौके शामिल रहे।
दिलचस्प बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिराज ने हेड को अब तक 19 पारियों में 8 बार आउट किया है, यानी सिराज हेड के खिलाफ हमेशा असरदार साबित हुए हैं।
इस सीरीज में हेड की परफॉर्मेंस औसत रही—पहले मैच में 8 रन, दूसरे में 28 और तीसरे में 29 रन आए। बावजूद इसके, ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज अपने नाम कर ली।



