अंतरराष्ट्रीय

दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी नौसेना के हेलिकॉप्टर और लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, सभी पायलट सुरक्षित!!

Listen to this News

दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी नौसेना के दो सैन्य विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना सामने आई है। अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसार, रविवार को नियमित प्रशिक्षण अभियान के दौरान एक MH-60R ‘हॉक’ हेलिकॉप्टर और उसके कुछ ही समय बाद F/A-18F ‘सुपर हॉर्नेट’ लड़ाकू विमान समुद्र में क्रैश हो गए। दोनों विमान एयरक्राफ्ट कैरियर USS निमित्ज़ से उड़ान भरे थे।

सूत्रों के मुताबिक, हेलिकॉप्टर स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इसमें मौजूद तीनों क्रू मेंबर ने आपातकालीन प्रक्रिया के तहत समय रहते समुद्र में कूदकर अपनी जान बचा ली और बाद में उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया।

हेलिकॉप्टर हादसे के लगभग 30 मिनट बाद ही सुपर हॉर्नेट लड़ाकू विमान भी समुद्र में गिर गया। इस विमान के पायलट ने भी इजेक्ट कर लिया और उसे रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बचा लिया।

माना जा रहा है कि यह घटनाएँ अमेरिकी रक्षा नेतृत्व के एशिया दौरे के दौरान क्षेत्र में बढ़ते सैन्य तनाव के बीच हुई हैं। इससे पहले भी इसी वर्ष अमेरिकी वायुसेना का एक विमान अंतरराष्ट्रीय मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button