छठ पूजा के मद्देनज़र दिल्ली में ट्रैफिक रूट बदलेंगे, कई रास्तों पर डायवर्जन लागू

छठ पूजा के दौरान राजधानी दिल्ली में यमुना घाटों के आसपास हजारों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार, सोमवार दोपहर से मंगलवार सुबह तक कई मुख्य मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू रहेगा। पुलिस ने अपील की है कि श्रद्धालु और स्थानीय लोग घाटों के नज़दीक वाले रास्तों पर जाने से बचें और जितना संभव हो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें।
पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई घाटों—जैसे पुराना लोहे का पुल, गांधी नगर नाव घाट, गीता कॉलोनी घाट, सत्यमेव जयते घाट, डीएनडी और शास्त्री पार्क घाट—पर भारी भीड़ की संभावना है। अनुमान है कि 45,000 से अधिक श्रद्धालु छठ पूजा के दौरान इन घाटों पर पहुंच सकते हैं।
एडवाइजरी में बताया गया है कि:
भजनपुरा क्षेत्र में सोमवार शाम 5 से 7 बजे और मंगलवार सुबह 5 से 7 बजे के दौरान कॉमर्शियल वाहनों की आवाजाही शास्त्री पार्क से युधिष्ठिर सेतु और जीटी रोड पर प्रतिबंधित रहेगी।
गांधी नगर, शांतिवन लूप और लक्ष्मीनगर से कैलाश नगर रोड सोमवार शाम 5-6 बजे और मंगलवार सुबह 5-7 बजे बंद रहेगा। खजूरी खास और सोनिया विहार में आने-जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि भीड़ नियंत्रण और सुचारू यातायात के लिए यह व्यवस्था अस्थायी है और लोग सहयोग करें।



