एबी डिविलियर्स भड़के आलोचकों पर — “जैसे ही खिलाड़ी ढलान पर आते हैं, कॉकरोच अपने बिलों से निकल आते हैं”

दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के आलोचकों पर जमकर निशाना साधा है। अपने यूट्यूब चैनल पर डिविलियर्स ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जैसे ही खिलाड़ी अपने करियर के ढलान पर आते हैं, “कॉकरोच अपने बिलों से बाहर आ जाते हैं।” उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर क्यों लोग उन खिलाड़ियों में नकारात्मकता फैलाते हैं जिन्होंने अपने देश और खेल को अपना जीवन समर्पित किया है।
डिविलियर्स ने कहा —
> “मुझे समझ नहीं आता कि ये लोग कौन हैं। जैसे ही कोई खिलाड़ी थोड़ा संघर्ष करता है, ये लोग बाहर निकल आते हैं और आलोचना शुरू कर देते हैं। क्यों? जब किसी ने अपना पूरा करियर अपने देश के लिए दे दिया हो, तो उसकी आलोचना नहीं, बल्कि सराहना की जानी चाहिए।”
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान कोहली और रोहित दोनों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन उन्होंने अपने बल्ले से जवाब दिया — रोहित शर्मा ने तीसरे मैच में नाबाद 121 रन की धमाकेदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने, जबकि विराट कोहली ने भी 74 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों ने मिलकर 168 रनों की साझेदारी से भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई।
डिविलियर्स ने आगे कहा कि यह समय इन दोनों दिग्गजों को सेलिब्रेट करने का है, न कि आलोचना का।
> “विराट और रोहित ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। अब उन्हें नीचा दिखाने की नहीं, बल्कि सम्मान देने की ज़रूरत है।”



