कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ीं: 82 वर्षीय महिंदर कौर ने कहा – “माफ नहीं करूंगी”

राज्यसभा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की कानूनी परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। 82 वर्षीय महिंदर कौर ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा जारी रखने का निर्णय लिया है। कौर ने कहा कि कंगना कभी उनसे मिलने नहीं आईं और वह उन्हें माफ नहीं करेंगी। मामला वर्ष 2020-21 का है, जब कंगना ने किसानों के प्रदर्शन के दौरान महिंदर कौर की एक तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया था।
हाल ही में कंगना ने बठिंडा कोर्ट में माफी मांगी और ₹50,000 के बेल बॉन्ड पर जमानत मिली। अदालत ने पिछले वर्ष उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था।
कंगना ने कहा कि उनके ट्वीट को गलत समझा गया और उन्होंने किसी व्यक्ति को निशाना नहीं बनाया था। अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने महिंदर कौर के पति से इस गलतफहमी को लेकर बात की है।
कौर ने हालांकि कहा कि वह इस मामले में किसी समझौते के लिए तैयार नहीं हैं और अदालत में केस जारी रखेंगी।



