
दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेस-वे अपनी तैयारियों के अंतिम चरण में पहुँच चुका है और जल्द ही इसका भव्य उद्घाटन होने की संभावना है। डाटकाली से गणेशपुर तक 12 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड सेक्शन को अब छह लेन में ट्रैफिक के लिए पूरी तरह खोल दिया गया है। यह पूरा हिस्सा बरसाती नदियों के ऊपर बनाया गया है, जिससे अब मानसून के दौरान भी मार्ग बाधित नहीं होगा।
करीब 13,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह एक्सप्रेस-वे चार चरणों में तैयार किया जा रहा है—
अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (Phase-1)
ईस्टर्न पेरिफेरल से सहारनपुर बाईपास (Phase-2)
सहारनपुर बाईपास से गणेशपुर (Phase-3)
गणेशपुर से आशारोड़ी (Phase-4)
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मौर्य के अनुसार, आशारोड़ी से गणेशपुर वाले हिस्से का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जबकि डाटकाली मंदिर कनेक्टिविटी भी 90% तक तैयार है। केवल छोटे finishing works बाकी हैं, जो जल्द निपटा दिए जाएंगे। उद्घाटन की तारीख जल्द घोषित की जाएगी, संभवतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा।
सफर होगा तेज, दूरी होगी कम:
मौजूदा दूरी: 250 किमी
नई दूरी: 210 किमी
दिल्ली–देहरादून यात्रा समय:
पहले: 5–6 घंटे
अब: सिर्फ 2.5 घंटे
छोटे वाहन 100 kmph और भारी वाहन 80 kmph की रफ्तार से सफर कर सकेंगे।
सबसे खास बात यह है कि वन क्षेत्र में भी मोबाइल नेटवर्क बाधित नहीं होगा, जिससे सुरक्षा और कनेक्टिविटी दोनों बेहतर होंगी।



