स्पोर्ट्स

विराट कोहली का 37वां जन्मदिन: बदला भारतीय क्रिकेट का चेहरा

Listen to this News

5 नवंबर को विराट कोहली 37 साल के हो गए—लेकिन उनकी कहानी कभी उम्र की मोहताज नहीं रही। भारतीय क्रिकेट में एटीट्यूड, फिटनेस और जीत की भूख का जो चेहरा आज दिखता है, उसकी नींव उसी लड़के ने रखी थी जिसने U-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पीछे मुड़कर देखना छोड़ दिया।

टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनकी प्राथमिकता अब वनडे क्रिकेट है। मैदान पर उनका जुनून अब भी वही है—दबाव में निखरना, रिकॉर्ड्स को चुनौती में बदलना और हर मैच में खुद से बेहतर निकलना।

भारत के लिए भरोसे का दूसरा नाम बने कोहली आज एक नए मोड़ पर खड़े हैं। वर्ल्ड कप 2023 में बल्ले से फिर धमाल मचाने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही गूंज रहा है—

> क्या विराट कोहली 2027 वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम का हिस्सा बने रहेंगे?
जिस खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट को नई सोच, नई पहचान  दिए—उसकी कहानी का अगला पन्ना अभी बाकी है। और कोहली की कहानियाँ… हमेशा अप्रत्याशित मोड़ लेकर ही सामने आती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button