महिला विश्व कप विजेता टीम ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, हरमनप्रीत ने भेंट की हस्ताक्षरित जर्सी

महिला विश्व कप 2025 में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की। नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस खास सम्मान समारोह में राष्ट्रपति ने ‘वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया’ को उनके शानदार प्रदर्शन और जीत के जज़्बे के लिए बधाई दी।
राष्ट्रपति मुर्मू ने टीम के साहस और निरंतर मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट ने देश का नाम गर्व से ऊँचा किया है। उन्होंने टीम के हर सदस्य को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने राष्ट्रपति को टीम के सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षरों से सजी एक स्मृति जर्सी भेंट की। समारोह के दौरान हरमनप्रीत ने ट्रॉफी के साथ राष्ट्रपति मुर्मू के साथ तस्वीरें खिंचवाईं, जिसके बाद पूरी टीम ने सामूहिक फोटो सेशन में हिस्सा लिया।
हरमनप्रीत ने भावुक होकर कहा,
> “यह वर्ल्ड कप हमारे लिए किसी सपने से कम नहीं था। जैसे ही हमें पता चला कि भारत मेज़बान देश होगा, हमने ठान लिया था कि यह ट्रॉफी देश में ही रहेगी। हमें अपने खेल और टीम पर पूरा भरोसा था, और आज जब यह जीत राष्ट्र को समर्पित कर रहे हैं, तो दिल गर्व से भर गया है।”
इस ऐतिहासिक जीत और राष्ट्रपति के साथ हुई इस विशेष मुलाकात ने एक बार फिर दिखा दिया कि भारतीय महिला क्रिकेट अब सिर्फ मैदान पर नहीं, बल्कि पूरे देश के दिलों में भी राज कर रहा है।



