ऋषभ पंत की चोट से बढ़ी टीम इंडिया की चिंता, साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ रिटायर हर्ट हुए उप-कप्तान

टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं — लेकिन इस बार वजह उनकी शानदार बल्लेबाजी नहीं, बल्कि मैदान पर लगी चोट है।
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ चल रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में पंत रिटायर हर्ट हो गए, जिससे टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों की चिंता बढ़ गई है।
इंग्लैंड दौरे पर लगी चोट के बाद यह पंत की मैदान पर वापसी थी, और उन्होंने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन कर यह साबित किया था कि वह पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, लेकिन दूसरे टेस्ट के दौरान लगातार तीन गेंदें उनके शरीर पर लगीं — एक हेलमेट पर, दूसरी कलाई पर और तीसरी पसलियों के पास। दर्द बढ़ने के कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।
फिजियो और मेडिकल टीम तुरंत मैदान पर पहुंची और पंत को रिटायर हर्ट घोषित किया गया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां फैंस उनकी जल्द वापसी की दुआ कर रहे हैं।
पंत फिलहाल 14 नवंबर से शुरू हो रही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के उप-कप्तान हैं, ऐसे में उनकी चोट टीम के लिए बड़ा झटका हो सकती है।
अब तक बीसीसीआई की ओर से उनकी स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 255 रन बनाए, जिसमें ध्रुव जुरेल ने शानदार 132 रनों की पारी खेली। वहीं, साउथ अफ्रीका ए की टीम 221 रन पर सिमट गई। भारत को 34 रनों की बढ़त मिली और खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में टीम ने 5 विकेट पर 200 रन बना लिए थे।
फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि ऋषभ पंत जल्द ठीक होकर फिर से टीम के लिए बड़े शॉट लगाते नजर आएंगे।



