लीजेंडरी एक्टर प्रेम चोपड़ा हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती, परिवार ने दी हेल्थ अपडेट

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 90 वर्षीय प्रेम चोपड़ा, जिन्होंने क्रांति, कटी पतंग, उपकार, शहीद और बॉबी जैसी सुपरहिट फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं, फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।
उनके दामाद और एक्टर विकास भल्ला ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है, प्रेम चोपड़ा को सिर्फ रेगुलर चेकअप और हल्के इंफेक्शन के कारण एडमिट किया गया है। उन्होंने कहा, “उनकी हालत स्थिर है और जल्द ही डिस्चार्ज मिल जाएगा।”
जानकारी के अनुसार, उनका इलाज डॉ. नितिन गोखले और डॉ. पार्कर की देखरेख में चल रहा है। बताया जा रहा है कि उम्र संबंधी दिक्कतों की वजह से उन्हें कुछ दिनों के लिए अस्पताल में रखा गया है ताकि उनका पूरा मेडिकल मूल्यांकन किया जा सके।
बॉलीवुड में प्रेम चोपड़ा का सफर छह दशकों से भी ज्यादा लंबा रहा है। उन्होंने करीब 400 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिनमें उनके नेगेटिव किरदार और डायलॉग आज भी दर्शकों को याद हैं। ‘प्रेम नाम है मेरा… प्रेम चोपड़ा!’ जैसा डायलॉग तो बॉलीवुड इतिहास में अमर हो गया है।



