भूटान से बोले पीएम मोदी: “दिल्ली कार ब्लास्ट ने देश को झकझोरा, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा”

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भूटान दौरे के पहले दिन दिल्ली कार ब्लास्ट पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वे “भारी मन से भूटान आए हैं, क्योंकि बीती शाम की घटना ने पूरे देश को हिला दिया है।”
पीएम मोदी ने बताया कि वे रातभर सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क में रहे और जांच की हर जानकारी लेते रहे। उन्होंने स्पष्ट कहा — “इस षड्यंत्र की जड़ तक पहुंचा जाएगा, और इसके पीछे जो भी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।”
प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि एक-एक आरोपी को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा और इस हमले की जांच उच्चतम स्तर पर चल रही है। उन्होंने कहा, “हम किसी भी कीमत पर देश की सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे।”
भूटान के गेलेफू में एक नई चेकप्वाइंट चौकी बनाने की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और भूटान की साझेदारी “विकास और विश्वास” पर आधारित है। उन्होंने याद दिलाया कि भारत सरकार ने भूटान की पंचवर्षीय योजना के लिए 10,000 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी है, जिससे सड़क, कृषि, वित्त और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में व्यापक सुधार हो रहे हैं।
भूटान यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कई अहम द्विपक्षीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। यह उनके कार्यकाल में भूटान की चौथी यात्रा है, जो दोनों देशों के मजबूत रिश्तों को और गहराई देने वाली मानी जा रही है।



