इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर धमाका, 12 की मौत — पाक रक्षा मंत्री बोले ‘देश युद्ध जैसी स्थिति में’

इस्लामाबाद: पड़ोसी देश पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद मंगलवार दोपहर एक भीषण धमाके से दहल उठी। यह विस्फोट इस्लामाबाद हाईकोर्ट के पास पार्किंग एरिया में खड़ी एक कार में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 12:30 बजे जोरदार धमाका हुआ जिसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया था कि धमाका केवल कार तक सीमित था, लेकिन बाद में सामने आई जानकारी में नुकसान का दायरा काफी बड़ा पाया गया।
घटना के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। धमाके के कारण पार्किंग एरिया में खड़ी कई गाड़ियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस धमाके को “राष्ट्र के लिए गंभीर चेतावनी” बताया। उन्होंने कहा, “हम युद्ध जैसी स्थिति में हैं। यह हमला अफगानिस्तान से फैल रहे आतंकवाद का संकेत है, और पाकिस्तान इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।”
आसिफ ने यह भी कहा कि यह केवल किसी क्षेत्रीय मुद्दे तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती है। फिलहाल, जांच एजेंसियां विस्फोट के पीछे की साजिश का पता लगाने में जुटी हैं।



