राष्ट्रीय

फरीदाबाद में 60 किलो विस्फोटक बरामद, दो संदिग्ध हिरासत में — अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ रहे आतंकी कनेक्शन

Listen to this News

फरीदाबाद: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच ने सेक्टर-56 में छापेमारी कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनसे लगभग 50 से 60 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि मौके से बरामद सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और फिलहाल कार्रवाई जारी है।

इससे पहले सोमवार को जांच एजेंसियों ने एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए फरीदाबाद से करीब 2900 किलोग्राम विस्फोटक, साथ ही हथियार और गोला-बारूद जब्त किए थे। इस नेटवर्क से जुड़े सात संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें दो डॉक्टर भी शामिल हैं।

जांच में खुलासा हुआ है कि पकड़े गए आतंकी जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग जिलों से हैं — श्रीनगर के नौगाम निवासी आरिफ निसार डार उर्फ साहिल, यासिर-उल-अशरफ और मकसूद अहमद डार उर्फ शाहिद; गंदेरबल के वाकुरा निवासी जमीर अहमद अहंगर उर्फ मुतलाशा; पुलवामा के कोइल निवासी डॉ. मुजम्मिल अहमद गनाई उर्फ मुसैब; और कुलगाम के वानपोरा निवासी डॉ. अदील शामिल हैं।

आतंकियों के तार फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से भी जुड़ते नज़र आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, डॉ. मुजम्मिल गनाई इसी यूनिवर्सिटी में फैकल्टी के रूप में कार्यरत था। इसी संबंध में पुलिस ने यूनिवर्सिटी के फैकल्टी मेंबर्स, छात्रों और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल समेत 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की है।

हरियाणा पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि अल फलाह यूनिवर्सिटी कैंपस में तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि, “हम दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। जांच केवल फरीदाबाद तक सीमित नहीं है; अन्य जिलों में भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है।”

फिलहाल पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां आतंकियों के नेटवर्क और वित्तीय लिंक की गहन जांच में जुटी हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button