दिल्ली धमाके के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट, बदरीनाथ धाम की सुरक्षा कड़ी की गई

देहरादून: दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम विस्फोट के बाद उत्तराखंड सरकार ने राज्यभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। खासतौर पर बदरीनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। सरकार के निर्देश पर यहां असम राइफल्स की टीम को तैनात किया गया है ताकि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
फिलहाल चारधाम में केवल बदरीनाथ धाम के कपाट खुले हैं, जहां रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी को देखते हुए पुलिस ने देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर समेत प्रमुख जिलों में 24 घंटे सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही राज्य की अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।
बदरीनाथ में बम निरोधक दस्ते की तैनाती
एसपी चमोली सुरजीत सिंह पंवार के अनुसार, बम निरोधक दस्ते और मेटल डिटेक्टर टीम को बदरीनाथ भेजा गया है, जो मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में जांच कर रही है। बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सरकार और समिति की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रशासन और बीकेटीसी के बीच बेहतर समन्वय से फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है।
दिल्ली धमाके में गदरपुर का युवक घायल
वहीं, दिल्ली में सोमवार को कार में हुए धमाके में ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर निवासी हर्षल सेतिया घायल हुए हैं। वह अपनी मां, छोटे भाई और मंगेतर के साथ शादी की खरीदारी के लिए दिल्ली गए थे। धमाके के बाद फैले अफरातफरी के बीच कांच के टुकड़े लगने से हर्षल के सिर में चोटें आईं।



