जापान मास्टर्स में लक्ष्य सेन का शानदार धमाका: लोह कीन यू को हराकर पहुँचे सेमीफाइनल में

भारत के उभरते बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने जापान के कुमामोटो प्रीफेक्चुरल जिम्नेज़ियम में खेले जा रहे BWF वर्ल्ड टूर सुपर 500 – जापान मास्टर्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में उन्होंने पूर्व विश्व चैंपियन और विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर मौजूद सिंगापुर के लोह कीन यू को सीधे गेमों में 21-13, 21-17 से मात दी।
यह जीत सेन की लोह के खिलाफ कुल 10 मुकाबलों में सातवीं जीत है, जो उनके दबदबे का बड़ा संकेत है।
पहले गेम में दबदबा, दूसरे में दबाव में भी नियंत्रण:
पहला गेम दोनों खिलाड़ियों के बीच बराबरी से शुरू हुआ, लेकिन सेन ने अचानक अपने गियर बदले और लगातार छह अंक लेकर मैच पर पकड़ बना ली। इसके बाद उन्होंने अगले दस में से नौ अंक जीतकर स्कोर को 9-8 से 18-9 तक पहुंचा दिया। लोह ने कोशिश तो की, लेकिन लक्ष्य सेन के आक्रामक खेल के सामने टिक नहीं पाए।
दूसरे गेम में मैच और रोमांचक हो गया। शुरुआत में ही दोनों के बीच 41 शॉट की लंबी रैली देखने को मिली, जिसे लोह ने जीता। लेकिन सेन ने जल्द ही लय पकड़ते हुए ब्रेक तक 15-9 की बढ़त बना ली।
कुछ गलतियों के कारण लोह ने अंतर को कम किया, लेकिन सेन ने निर्णायक पलों में मैच पर फिर से पकड़ मजबूत कर ली। 42 शॉट की मैराथन रैली जीतने के बाद वे 20-17 से आगे हुए और एक जोरदार स्मैश के साथ मैच अपने नाम किया।
अब केंटा निशिमोटो से टक्कर:
सेन अब फाइनल में जगह बनाने के लिए जापान के विश्व नंबर 13 केंटा निशिमोटो से भिड़ेंगे। मौजूदा फॉर्म और आत्मविश्वास से भरे सेन के लिए यह मुकाबला कड़ा लेकिन रोमांचक होने वाला है।
भारत की आखिरी उम्मीद बने लक्ष्य सेन:
एचएस प्रणय के दूसरे दौर में बाहर होने और युगल व महिला एकल में भारतीय खिलाड़ियों के जल्द ही हारने के बाद भारत की उम्मीद अब सिर्फ लक्ष्य सेन पर टिकी है। प्रणय, जो कभी विश्व रैंकिंग में छठे स्थान तक पहुंचे थे, हाल के महीनों में चोटों और बीमारी के कारण संघर्ष कर रहे हैं।



