ऑस्ट्रेलियन ओपन में आयुष शेट्टी का दमदार प्रदर्शन: कोडाई नाराओका को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

सिडनी में चल रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के युवा शटलर आयुष शेट्टी ने बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व नंबर 9 जापानी खिलाड़ी कोडाई नाराओका को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
पुरुष एकल रैंकिंग में 32वें स्थान पर काबिज आयुष ने नाराओका को 21-17, 21-16 से सीधा मुकाबला हराया। यह मैच 1 घंटे 8 मिनट तक चला। दोनों खिलाड़ी बीते तीन महीनों में BWF वर्ल्ड टूर पर तीन बार आमने-सामने आ चुके हैं। इससे पहले आयुष ने सितंबर में हॉन्गकॉन्ग ओपन में भी नाराओका को मात दी थी।
अब क्वार्टर फाइनल में आयुष का सामना अपने ही साथी और पेरिस 2024 के सेमी-फ़ाइनलिस्ट लक्ष्य सेन से होगा। लक्ष्य ने चीनी ताइपे के खिलाड़ी ची यू-जन को कड़े मुकाबले में 21-17, 13-21, 21-13 से हराया। पहला गेम लक्ष्य ने सात गेम-पॉइंट बचाने के बावजूद जीता, दूसरा गंवाया, लेकिन निर्णायक गेम में शानदार वापसी की।
पुरुष युगल में भारत की जोड़ी सात्विकसायराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी आसान जीत दर्ज की। दुनिया में तीसरे नंबर की यह जोड़ी 50वें नंबर की चीनी ताइपे जोड़ी सु चिंग-हेंग – वू गुआन-सुन को 21-18, 21-11 से सिर्फ 37 मिनट में मात देकर आगे बढ़ी। पहला गेम धीमी शुरुआत के चलते चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन इसके बाद दोनों ने मुकाबले पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया।
सात्विक-चिराग अब इंडोनेशिया के पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों मोहम्मद शोहिबुल फिकरी – फजर अल्फियन से भिड़ेंगे।
दूसरी ओर, भारत के एचएस प्रणय को इंडोनेशिया के अल्वी फर्हान (विश्व रैंक 17) से 21-19, 21-10 की हार का सामना करना पड़ा।
पूर्व विश्व नंबर 1 किदांबी श्रीकांत और थरुण मन्नेपल्ली भी अपने-अपने मैचों में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।



