पुणे में तेज़ रफ्तार कार ने दिव्यांग को मारा धक्का, ‘मैं पुलिस वाले का बेटा हूं’ कहकर आरोपी की दबंगई

पुणे के नारायण पेठ इलाके में देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां तेज़ रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रहे एक दिव्यांग व्यक्ति को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में बैठे युवक-युवतियां कथित रूप से पार्टी से लौट रहे थे, जब चालक ने नियंत्रण खो दिया और यह दुर्घटना हो गई।
घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में आरोपी युवक लोगों से भिड़ते हुए चिल्लाता दिखाई दिया—
“मैं पुलिस वाले का बेटा हूं, मुझे मत छूओ!”
इस बयान ने स्थानीय लोगों में और गुस्सा भड़का दिया।
टक्कर लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। विशाल भीड़ जमा होने पर स्थिति तनावपूर्ण होने लगी। इसी दौरान कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि कार से उतरे सभी युवक-युवतियां नशे में धुत लग रहे थे और मामला निजी रूप से रफ़ा-दफ़ा करने की भी कोशिश हुई।
विष्रामबाग पुलिस स्टेशन की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायल दिव्यांग व्यक्ति को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार मिला। पुलिस ने कार में मौजूद सभी पांच युवाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
हालांकि बाद में पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति को गंभीर चोटें नहीं आईं और दोनों पक्षों ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई। आपसी समझौते के बाद केस बंद कर दिया गया और सभी युवाओं को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
इस घटना ने क्षेत्र में नशे में ड्राइविंग और “पहचान के घमंड” पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।



