
भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला तब लिया गया जब रविवार सुबह स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत सांगली के सर्वहित अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल के निदेशक डॉ. नमन शाह के अनुसार, श्रीनिवास मंधाना में हार्ट अटैक जैसे लक्षण दिखाई दिए। उनके कार्डियक एंजाइम्स हल्के बढ़े हुए पाए गए हैं और अब उन्हें लगातार ECG मॉनिटरिंग की जरूरत है। डॉक्टरों की मानें तो स्थिति शादी से जुड़े मानसिक और शारीरिक तनाव की वजह से भी बिगड़ सकती है। आवश्यक होने पर एंजियोग्राफी भी की जा सकती है।
स्मृति की मैनेजमेंट टीम ने बताया कि सुबह नाश्ते के दौरान उनकी सेहत तेजी से बिगड़ने लगी। परिवार ने कोई जोखिम न लेते हुए तुरंत एम्बुलेंस बुलवाई और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल ऑब्ज़र्वेशन में रखने की सलाह दी है।
मैनेजर तुषार मिश्रा ने बताया,
“स्मृति अपने पिता के बेहद करीब हैं। उन्होंने साफ कहा है कि पिता के स्वस्थ होने से पहले शादी नहीं की जाएगी।”
इस बीच, शादी की तैयारियां पिछले दो दिनों से जोरों पर थीं — मेहंदी, हल्दी और संगीत जैसे सभी रस्में हो चुकी थीं। स्मृति अपनी साथियों के साथ हल्दी समारोह में नाचती हुई भी वायरल हुई थीं। टीम इंडिया की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, शैफाली वर्मा, ऋचा घोष और अन्य साथी भी समारोह में मौजूद थीं।
स्मृति और पलाश की सगाई कुछ समय पहले ही बड़े धूमधाम से घोषित हुई थी — पहले इंस्टाग्राम पर मज़ेदार डांस वीडियो और फिर मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में रोमांटिक प्रपोज़ल के जरिए।
स्मृति ने हाल ही में शानदार विश्व कप खेला था, जिसमें उन्होंने 434 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे।
फिलहाल पूरा परिवार और क्रिकेट जगत श्रीनिवास मंधाना के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा है।



