रावलपिंडी में उबाल: अदियाला जेल के बाहर CM अफरीदी के साथ धक्का-मुक्की, इमरान खान की ‘मौत की अफवाहों’ पर भड़का प्रदर्शन

रावलपिंडी में गुरुवार, 27 नवंबर को अदियाला जेल के बाहर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया, जब खबरों के मुताबिक पुलिस ने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सुहैल अफरीदी के साथ धक्का-मुक्की की। अफरीदी अपने समर्थकों के साथ अदियाला जेल के बाहर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर जानकारी मांगने और सरकार-फौज के खिलाफ विरोध दर्ज कराने पहुंचे थे।
माना जा रहा है कि पुलिस की यह कार्रवाई पाकिस्तानी सेना के निर्देश पर की गई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल है जिसमें कथित तौर पर अफरीदी को बाल पकड़कर घसीटते और जमीन पर गिराते देखा गया, हालांकि वीडियो की सत्यता की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है।
अफरीदी और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ता अदियाला जेल के बाहर एकत्र हुए, जहाँ इस समय इमरान खान बंद हैं। उनकी सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ी “मौत की अफवाहों” ने माहौल और तनावपूर्ण कर दिया।
मीडिया से बातचीत में अफरीदी ने दोबारा कहा कि PTI के सांसद हर मंगलवार इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे, जब तक कि खान और उनकी पत्नी के मामलों में देरी खत्म न हो जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अधिकारियों ने खान की सेहत और स्थिति को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी तो बड़े पैमाने पर जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।
इस बीच, मुल्तान के शिया मौलाना अल्लामा नासिर अब्बास भी धरने में शामिल हो गए। जेल प्रशासन प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर माहौल शांत करने की कोशिश कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जेल प्रशासन की ओर से वार्ता के लिए प्रतिनिधि भी भेजा गया है।
इधर, अदियाला जेल प्रशासन ने इमरान खान की मौत की अफवाहों को “बिल्कुल गलत” बताते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वस्थ हैं और उनकी सेहत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।



