बोधगया में रसगुल्ले की कमी से टूटी शादी: दूल्हा–दुल्हन पक्ष की मारपीट का वीडियो वायरल

बिहार के बोधगया में एक शादी समारोह उस वक्त अखाड़े में बदल गया, जब रसगुल्ले की कमी को लेकर दूल्हा-दुल्हन पक्ष के बीच जोरदार clash हो गया। होटल में हुई इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे को मुक्के मारते, धक्का देते और लाल प्लास्टिक की कुर्सियाँ उठाकर हथियार की तरह इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं।
रसगुल्ले की कमी से शुरू हुआ विवाद:
29 नवंबर को होटल में दुल्हन का परिवार ठहरा हुआ था, जबकि दूल्हा पक्ष पास के गांव से पहुंचा था। रस्में पूरी होने के बाद मिठाई परोसते समय रसगुल्ले खत्म हो गए। दुल्हन पक्ष ने नाराज़गी जताई, जिसके बाद माहौल अचानक बिगड़ गया।
CCTV में दिखा कि खाने के काउंटर पर खड़े लोगों के बीच अचानक मारपीट शुरू हुई और दोनों परिवारों के सदस्य कुर्सियाँ, प्लेटें और जो भी हाथ लगा, उससे वार करते दिखाई दिए। इस झड़प में कई लोग घायल भी हुए।
शादी टूटी, दहेज केस दर्ज:
हंगामे के कारण दूल्हा–दुल्हन की शादी वहीं रुक गई। दुल्हन पक्ष ने दूल्हा परिवार पर दहेज का मामला दर्ज कर दिया।
दूल्हा पक्ष का आरोप है कि झगड़े के दौरान दुल्हन के परिवार ने वह गहने भी ले लिए जिन्हें वे देने वाले थे।
दूल्हे के पिता महेंद्र प्रसाद ने कहा कि वे शादी कराने को तैयार थे, लेकिन दुल्हन पक्ष ने शादी आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया।



