अंतरराष्ट्रीय

श्रीलंका में भारत की तेज़ मदद: इंजीनियरिंग टीमें टूटे पुल हटाकर बहाल कर रहे संपर्क, हजारों को मिली मेडिकल सहायता

Listen to this News

भारत द्वारा श्रीलंका में राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी हैं। चक्रवात ‘डिटवा’ से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में अब भारतीय सेना के इंजीनियर, श्रीलंकाई सेना के साथ मिलकर महत्वपूर्ण सड़कों और संपर्क मार्गों को दोबारा जोड़ने में जुटे हैं।

भारतीय उच्चायोग ने एक्स पर जानकारी दी कि दोनों देशों की इंजीनियरिंग टीमें किलिनोच्ची जिले में पारंथन–कराच्ची–मुल्लैटिवु (A35) सड़क पर क्षतिग्रस्त पुल को हटाने का कार्य शुरू कर चुकी हैं, ताकि जल्द से जल्द नई संरचना तैयार की जा सके और स्थानीय लोगों तक पहुँचना आसान हो सके।

भारत ने ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत लगभग 1000 टन आवश्यक खाद्य सामग्री और कपड़े श्रीलंका भेजे हैं, जिनमें से करीब 300 टन राहत सामग्री रविवार सुबह तीन भारतीय नौसेना जहाज़ों के माध्यम से कोलंबो पहुँची। भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने यह सामग्री श्रीलंका के ट्रेड, कॉमर्स और फूड सिक्योरिटी मंत्री वसंत समरसींह को सौंप दी।

इसी बीच, कैंडि के पास स्थापित भारतीय आर्मी फील्ड हॉस्पिटल ने 5 दिसंबर से अब तक 2200 से अधिक प्रभावित लोगों का उपचार, 67 छोटे मेडिकल प्रोसीजर और तीन बड़ी सर्जरी की हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button