फरीदाबाद में सुरक्षा सख्त: मस्जिदों में जांच तेज, अल फलाह यूनिवर्सिटी से छात्रों का रुख घर की ओर

दिल्ली ब्लास्ट के बाद फरीदाबाद पुलिस ने शुक्रवार को पूरे जिले में व्यापक सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षा एजेंसियों ने विशेष रूप से मस्जिदों पर ध्यान केंद्रित करते हुए इमामों से पूछताछ की और उनके दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया। मस्जिदों के आसपास रहने वाले लोगों, किराएदारों और संदिग्ध प्रोफाइल वाले व्यक्तियों के घरों में तलाशी अभियान भी चलाया गया। पुलिस टीमों ने कॉलोनियों में घर-घर जाकर जांच की और नागरिकों को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने के लिए जागरूक किया।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि पूरे फरीदाबाद में स्क्रीनिंग अभियान तेज कर दिया गया है ताकि किसी भी संभावित खतरे को पहले ही रोका जा सके।
अल फलाह यूनिवर्सिटी में छात्रों का पलायन, बढ़ी बेचैनी:
जांच एजेंसियों की लगातार मौजूदगी के चलते अल फलाह यूनिवर्सिटी के छात्रों में भय और असमंजस का माहौल बन गया है। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स कैंपस छोड़कर अपने घर लौट रहे हैं। कश्मीर के छात्रों में चिंता और अधिक है, जबकि यूनिवर्सिटी प्रबंधन बार-बार समझा रहा है कि संस्था का इस मामले से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है।
प्रबंधन छात्रों और अभिभावकों को आश्वस्त कर रहा है कि उनकी पढ़ाई और भविष्य प्रभावित नहीं होगा, लेकिन माहौल अस्थिर होने की वजह से युवा विश्वविद्यालय परिसर में ठहरने को तैयार नहीं हैं।
जांच बढ़ते ही स्टाफ की हाज़िरी भी घटी:
क्राइम ब्रांच, दिल्ली पुलिस, यूपी एटीएस, गुरुग्राम एसटीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की लगातार मौजूदगी के कारण यूनिवर्सिटी स्टाफ के कुछ सदस्य भी डर की वजह से ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं।
कुल मिलाकर, जिले में सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई है और प्रशासन पूरे हालात पर करीबी नजर रखे हुए है।



