
हरिद्वार: SDRF ने दिखाई तत्परता, गंगा में डूबते 6 कांवड़ियों को बचाया
हरिद्वार में भारी बारिश के बीच जारी कांवड़ यात्रा के दौरान सभी सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखा जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में SDRF (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) के जवानों द्वारा गंगा नदी में डूब रहे कई कांवड़ियों को बचाने के वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें लोग खूब सराह रहे हैं।
SDRF ने बताया कि अलग-अलग घटनाओं में हरिद्वार के कांगड़ा घाट और गंगा नदी में डूब रहे छह कांवड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। ये बहादुरी से भरे रेस्क्यू ऑपरेशन वहां मौजूद लोगों द्वारा कैमरे में कैद किए गए।
कांगड़ा घाट पर नहाते समय पानी के तेज बहाव में बहते हुए 6 कांवड़ियों को SDRF टीम ने तत्परता दिखाते हुए बचाया। SDRF उत्तराखंड पुलिस ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, “कांवड़ मेले के दौरान SDRF उत्तराखंड पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए अलग-अलग घटनाओं में 06 कांवड़ियों को बचाकर सुरक्षित किनारे पहुँचाया।”
इसके अलावा, 11 जुलाई को प्रेम नगर आश्रम घाट पर एक और कांवड़िये को SDRF की डीप डाइविंग टीम ने डूबने से बचाया। 20 वर्षीय श्रद्धालु संजय, जो उत्तर प्रदेश के बरेली के निवासी हैं, को सफलतापूर्वक गंगा से बाहर निकाला गया। SDRF ने कहा, “कांवड़ मेला 2025 के दौरान SDRF उत्तराखंड की तत्परता ने एक और जीवन बचाया! प्रेम नगर आश्रम घाट, हरिद्वार पर SDRF डीप डाइविंग टीम ने श्री संजय (उम्र 20 वर्ष), निवासी बरेली (उ.प्र.) को डूबने से सफलतापूर्वक बचाया।”
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिंह डोबाल ने बताया, “मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सभी कांवड़ यात्रियों का हरिद्वार में स्वागत सम्मानपूर्वक किया जाए। उनके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। कांवड़ ट्रैक भी इसी उद्देश्य से तैयार किया गया है। कुछ जगहों पर मामूली झगड़े हुए थे, जिनमें हरिद्वार पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। हरिद्वार पुलिस सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करती है, लेकिन कोई भी कानून व्यवस्था को हाथ में नहीं ले सकता।”



