लाल किला ब्लास्ट मास्टरमाइंड डॉ. उमर का घर ढहा, डीएनए से पहचान की पुष्टि के बाद कड़ी कार्रवाई

दिल्ली कार ब्लास्ट के साजिशकर्ता माने जा रहे डॉ. उमर उन नबी के घर को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कोली इलाके में शुक्रवार तड़के प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। जांच एजेंसियों ने कार में मौजूद शव के डीएनए को उमर की मां से मिलान कर उसकी पहचान की पुष्टि की थी। बताया गया था कि उमर ही उस हुंडई i20 कार में मौजूद था, जिसमें 10 नवंबर 2025 को लाल किले के पास विस्फोट हुआ था।
प्रशासनिक कार्रवाई का उद्देश्य आतंकवाद को समर्थन देने वालों को कड़ा संदेश देना बताया गया है। इससे पहले पहलगाम मामले में भी ऐसी ही कार्रवाई की गई थी।
उमर की भाभी मुझामिला ने उसके आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने पर गहरा सदमा व्यक्त करते हुए कहा कि वह बेहद शांत, पढ़ाई में डूबा रहने वाला युवक था। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने उमर के भाई, पिता और मां से पूछताछ की थी।
मुझामिला के अनुसार, उमर हाल ही में सगाई कर चुका था और पिछले दो महीनों से घर से बाहर रह रहा था। “उसे कभी दोस्तों में नहीं देखा। वह सिर्फ पढ़ता था। हमें उम्मीद थी कि पढ़-लिखकर घर को संभालेगा… यह सब सुनना ही मुश्किल है,” उन्होंने कहा।
दिल्ली ब्लास्ट से पहले जांच एजेंसियों ने उसके सहयोगियों—डॉ. मुझम्मिल और डॉ. शाहीन सईद—के ठिकानों से करीब 2,900 किलो विस्फोटक सामग्री, हथियार और असॉल्ट राइफलें बरामद की थीं। दोनों डॉक्टर फिलहाल हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है।
एजेंसियों का मानना है कि जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े इस मॉड्यूल की योजना कहीं बड़े हमले को अंजाम देने की थी। संभावना है कि सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद उमर घबरा गया और जल्दबाजी में कार में विस्फोट हो गया।



