
भारत के कप्तानों शुभमन गिल और हरमनप्रीत कौर ने लंदन स्थित सेंट जेम्स पैलेस में की किंग चार्ल्स III से मुलाकात
लंदन: भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल और हरमनप्रीत कौर ने मंगलवार को लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स III से भेंट की। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी और मैनेजमेंट स्टाफ भी मौजूद थे। इस विशेष मुलाकात में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और यूके में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी भी उपस्थित रहे।
मुलाकात के दौरान किंग चार्ल्स III ने शुभमन गिल से तीसरे टेस्ट मैच की अंतिम घड़ियों पर चर्चा की, जिसमें भारत को इंग्लैंड के हाथों 22 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने खासतौर पर उस गेंद का जिक्र किया जो शॉएब बशीर ने डाली थी और मोहम्मद सिराज को बोल्ड किया था। इस पर गिल ने शांतिपूर्वक जवाब दिया, “क्रिकेट का खेल है सर।”
वहीं दूसरी ओर, भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक 3-2 से टी20 सीरीज जीत ली है। अब दोनों टीमें बुधवार से साउथैम्पटन में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी।




