इंडिगो की उड़ानें ठप, शेयरों में करारी गिरावट; स्पाइसजेट को मिला बड़ा फायदा

इंडिगो की उड़ानों में जारी अव्यवस्था सातवें दिन भी थमने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली और बेंगलुरु एयरपोर्ट्स से 250 से अधिक उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस संकट का असर सीधे इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों पर दिखा, जो सोमवार को मार्केट में भारी गिरावट के साथ ट्रेड करते नजर आए।
आज के शुरुआती कारोबार में इंटरग्लोब एविएशन के शेयर 7% से अधिक टूटकर 4,986.50 रुपये पर पहुंच गए, जबकि शुक्रवार तक यह शेयर 5,796 रुपये पर था। यानी पिछले पाँच दिनों में कंपनी के शेयर करीब 14% नीचे आ चुके हैं।
उधर, इंडिगो के संकट का फायदा प्रतिस्पर्धी स्पाइसजेट को मिलता दिख रहा है। सुबह सवा 11 बजे तक स्पाइसजेट का शेयर लगभग 11% की उछाल के साथ 34.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
इंडिगो संकट की असली वजह:
2 दिसंबर से इंडिगो बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द कर रही है। कारण—पायलटों से जुड़े नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट (FDTL) नियम, जिनमें विनियामक बदलाव के बाद स्टाफिंग पैटर्न गड़बड़ा गया।
पहले तीन दिन तक कंपनी ने भारी संख्या में कैंसिलेशन स्वीकार नहीं किए। लेकिन शुक्रवार को जब 1,600 उड़ानें रद्द हुईं—जो भारतीय विमानन इतिहास का रिकॉर्ड है—तो सीईओ पीटर एल्बर्स को वीडियो जारी कर माफी मांगनी पड़ी। हालांकि उन्होंने रद्द हुई उड़ानों की कुल संख्या बताने से परहेज किया।



