रैपिडो ड्राइवर की शर्मनाक हरकत: रास्ते में लड़की का पैर पकड़ने की कोशिश, इंस्टाग्राम पर साझा की आपबीती

बेंगलुरु से महिला सुरक्षा को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवती ने सोशल मीडिया पर बताया कि रैपिडो बाइक ड्राइवर ने सफर के दौरान उसके साथ अनुचित हरकत की कोशिश की।
लड़की ने इंस्टाग्राम पर अपनी आपबीती साझा करते हुए लिखा कि वह चर्च स्ट्रीट से अपने पीजी लौट रही थी, तभी राइड के बीच में ड्राइवर ने उसका पैर पकड़ने की कोशिश की। घबराई हुई युवती ने हिम्मत जुटाकर इस घटना को रिकॉर्ड किया और बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि रैपिडो की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
युवती ने बताया कि जब उसने ड्राइवर को रोका और कहा “भैया, क्या कर रहे हो, मत करो,” तब भी उसने अपनी हरकत नहीं रोकी। पोस्ट में उसने लिखा, “मैं यह इसलिए शेयर कर रही हूं ताकि कोई और लड़की ऐसी स्थिति से न गुज़रे। आज मैं बहुत इनसिक्योर महसूस कर रही थी।”
घटना के बाद मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने लड़की की मदद की और ड्राइवर को फटकार लगाई। हालांकि ड्राइवर ने माफी मांगी, लेकिन जाते वक्त उसकी हरकतों से लड़की और अधिक असुरक्षित महसूस करने लगी।
यह मामला एक बार फिर इस बात पर सवाल उठाता है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए राइड सेवाओं में कितनी सतर्कता और निगरानी की जरूरत है।



