देहरादून

पलटन बाजार में सोने की अंगूठियां चुराते पकड़ी गई महिला, गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से भिड़ी – वीडियो वायरल!!

Listen to this News

पलटन बाजार में सोने की अंगूठियां चुराते पकड़ी गई महिला, गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से भिड़ी – वीडियो वायरल

देहरादून, उत्तराखंड: देहरादून के पलटन बाजार में गुरुवार को उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला को दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप से सोने की अंगूठियां चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही महिला ने हंगामा करना शुरू कर दिया और महिला कांस्टेबल पर हमला कर दिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

दुकानदार की सतर्कता से बच गई चोरी

गुरुवार को एक महिला पलटन बाजार स्थित एक बड़े ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर घुसी और मौका देखकर सोने की दो अंगूठियां चुरा लीं। लेकिन दुकानदार की नजर उस पर पड़ गई और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान महिला ने बदहवासी में पुलिस से हाथापाई शुरू कर दी।

पुलिस से भिड़ी महिला, किया जमकर हंगामा

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कैसे पुलिस की गिरफ्त से बचने की कोशिश करती है और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करती है। बाद में महिला कांस्टेबलों ने तलाशी के बाद अंगूठियां बरामद कर लीं। महिला ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने बेटे की बीमारी का हवाला दिया। बताया जा रहा है कि वह उस वक्त नशे में थी।

पुलिस कर रही मामले की जांच

फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि क्या वह किसी गैंग से जुड़ी है या फिर अकेले ही चोरी की घटना को अंजाम दे रही थी। पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

वीडियो हुआ वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @SoniyaK65017060 नामक यूजर ने साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिला चोरी करते पकड़ी गई और फिर पुलिस से भिड़ गई। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button