महाभारत के कर्ण निभाने वाले पंकज धीर का निधन, कैंसर से लंबे संघर्ष के बाद दुनिया को कहा अलविदा!!

टीवी और सिनेमा जगत के जाने-माने कलाकार पंकज धीर अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान बीआर चोपड़ा की क्लासिक टीवी सीरीज महाभारत में कर्ण के किरदार से मिली थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, पंकज लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। बीमारी से लंबी लड़ाई के बावजूद हाल ही में कैंसर फिर से उभर आया और उनकी सेहत तेजी से बिगड़ गई।
आधिकारिक पुष्टि:
सिने & टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने एक बयान जारी कर उनके निधन की जानकारी दी। बयान में कहा गया,
“गहरे दुख और विलाप के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन और CINTAA के पूर्व माननीय जनरल सेक्रेटरी श्री पंकज धीर जी का 15 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4:30 बजे, पवन हंस, विले पार्ले मुंबई में किया जाएगा।”
करियर और परिवार:
पंकज धीर ने अपने करियर की शुरुआत 1970 में फिल्म परवाना से डायरेक्टर के रूप में की थी। इसके बाद 1981 में फिल्म पूनम में एक्टिंग की। लेकिन उन्हें असली पहचान महाभारत में कर्ण के रोल से मिली। उनके अभिनय की गहराई और पकड़ इतनी प्रभावशाली थी कि दर्शक उन्हें उसी नाम से याद करने लगे।
उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया, जिसमें सलमान खान की फिल्म सनम बेवफा और शाहरुख खान की फिल्म बादशाह शामिल हैं। उनके बेटे निकितन धीर भी फिल्मों में सक्रिय हैं और उन्होंने शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस में थंगाबली का रोल निभाया था। बहू कृतिका सेंगर टीवी की चर्चित शोज़ जैसे कसौटी जिंदगी की और झांसी की रानी में नजर आ चुकी हैं।
पंकज धीर का योगदान भारतीय टीवी और सिनेमा जगत के लिए अमूल्य है। उनके निधन से कला की दुनिया एक चमकती हुई शख्सियत खो बैठी।




