
कॉर्बेट पार्क में सीएम पुष्कर सिंह धामी का अनूठा पर्यावरणीय अभियान, यूट्यूबर सौरभ जोशी ने दिया साथ
रामनगर (उत्तराखंड): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन्य जीवों के लिए फलदार पौधे लगाकर एक अनूठी पहल की शुरुआत की। इस अभियान में प्रख्यात यूट्यूबर सौरभ जोशी ने भी भाग लिया और अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाया।
मुख्यमंत्री धामी ने ढेला और झिरना रेंज में जंगल सफारी करते हुए पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीवों की सुरक्षा का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि राज्य के 40 वन प्रभागों और टाइगर रिजर्व क्षेत्रों में 40,000 से अधिक फलदार पौधे लगाए जाएंगे, जिससे जंगलों में वन्यजीवों को भोजन मिल सके और मानव-वन्यजीव संघर्ष कम हो।
उन्होंने कहा कि जंगल में फलदार पेड़ों की उपस्थिति से जानवरों को गांवों या आबादी वाले क्षेत्रों में आने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे संघर्ष की घटनाओं में गिरावट आएगी। सीएम ने ढेला क्षेत्र में बहेड़ा का पौधा लगाकर इस मुहिम की शुरुआत की।
पर्यटन और रोजगार पर ज़ोर:
मुख्यमंत्री ने बताया कि कॉर्बेट जैसे क्षेत्रों में पर्यटन से बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है। फाटो जोन में सौ से अधिक जिप्सियां चल रही हैं, और पर्यटन सीजन भर सक्रियता बनी रहती है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में स्नो लेपर्ड पर्यटन, फिश एंगलिंग, और वॉटर स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियों को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री की जंगल सफारी:
मुख्यमंत्री ने ढेला, झिरना और फाटो ज़ोन में जंगल सफारी का अनुभव किया और वन विभाग की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जंगल कर्मियों से संवाद भी किया और पौधरोपण के ज़रिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस पहल का उद्देश्य:
सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शीतकालीन दौरे से प्रेरणा लेते हुए उत्तराखंड में इको टूरिज्म और पर्यावरण संरक्षण को राज्य की प्राथमिकताओं में शामिल किया गया है।




