अगस्त 2027 में पहली बुलेट ट्रेन चलेगी: अश्विनी वैष्णव की बड़ी घोषणा!!

केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुजरात के मेहसाणा में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में बुलेट ट्रेन और राज्य के परिवहन व औद्योगिक विकास पर महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना के तहत गुजरात में पहली बुलेट ट्रेन अगस्त 2027 में संचालन में आएगी।
वैष्णव ने गुजरात के रेलवे क्षेत्र में किए जा रहे व्यापक सुधारों का जिक्र करते हुए बताया कि राज्य में कुल 1,46,000 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है। पिछले 11 वर्षों में गुजरात में 2,764 किलोमीटर नई रेल लाइनों का निर्माण हुआ है, जो डेनमार्क के पूरे रेलवे नेटवर्क के बराबर है। उन्होंने यह भी बताया कि माल ढुलाई गलियारे के पूरा होने के बाद कंटेनर ट्रेनों का समय 30 घंटे से घटकर मात्र 10-11 घंटे रह गया है, जबकि पूर्वी और पश्चिमी गलियारों पर प्रतिदिन लगभग 400 ट्रेनें चल रही हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुजरात सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण और आधुनिक लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में भारत की विकास यात्रा का प्रमुख केंद्र बन रहा है। इस क्षेत्र में अब तक 1,25,000 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है। उन्होंने धोलेर में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट, साणंद में माइक्रोन विनिर्माण केंद्र, और सीजी पावर एवं केईसी के संयंत्रों का उदाहरण देते हुए खवाड़ा में विश्व की सबसे बड़ी हरित ऊर्जा परियोजना का भी उल्लेख किया। वैष्णव ने कहा, “गुजरात ने स्पष्ट रूप से साबित कर दिया है कि विनिर्माण अब स्वच्छ ऊर्जा से संचालित हो सकता है।”
यह घोषणा गुजरात के बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है, जिससे राज्य में रोजगार, निवेश और तकनीकी उन्नति को बढ़ावा मिलेगा।




