अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी, फैंस बोले – KBC वाले बच्चे की वजह से नाराज तो नहीं?

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस से माफी मांगी है। उनकी यह पोस्ट आते ही चर्चा में आ गई, क्योंकि लोग इसे KBC जूनियर एपिसोड से जोड़कर देखने लगे।
दरअसल, कुछ दिन पहले कौन बनेगा करोड़पति 17 (KBC 17) के एक एपिसोड में एक बच्चे ने अमिताभ से बदतमीजी की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर दो खेमे बन गए — कुछ लोग बच्चे का बचाव कर रहे थे, तो कुछ उसकी परवरिश पर सवाल उठा रहे थे। इसी बीच अमिताभ बच्चन की नई पोस्ट ने सबका ध्यान खींच लिया।
लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकली। बिग बी ने यह माफी उस बच्चे के लिए नहीं, बल्कि अपने जन्मदिन पर फैंस को जवाब न दे पाने के लिए मांगी थी। उन्होंने X (ट्विटर) पर लिखा —
> “सबसे पहले तो उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहता हूं जिन्होंने 11 अक्टूबर को मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और जवाब नहीं मिला। मेरा मोबाइल अचानक गड़बड़ करने लगा और मैं प्रतिक्रिया नहीं दे पाया। सभी के प्रति आभार और बहुत सारा प्यार।”
11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन ने अपना 83वां जन्मदिन मनाया था। इस दिन देश-विदेश से लाखों लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी, लेकिन अमिताभ की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। फैंस ने सोचा कि शायद वह KBC जूनियर वाली घटना से परेशान हैं, लेकिन अब उनकी इस पोस्ट ने सबको साफ कर दिया कि मामला असल में तकनीकी दिक्कत का था।
पोस्ट के बाद फैंस ने भी मजाकिया अंदाज़ में लिखा —
एक यूजर ने कहा, “सर, आपके फोन पर बधाइयों की बौछार देखकर हैंग होना लाज़मी था।”
दूसरे ने लिखा, “कोई बात नहीं सर, मोबाइल फेल हो सकता है पर आपकी सादगी नहीं।”
अमिताभ बच्चन की यह पोस्ट एक बार फिर यह साबित करती है कि वह सिर्फ सिनेमा के नहीं, बल्कि फैंस के दिलों के भी सच्चे सुपरस्टार हैं।



