
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन, पूर्व सैनिकों को सम्मान — सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की सैनिक कल्याण की बड़ी घोषणाएं
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देहरादून के गांधी पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों और वीरगति प्राप्त जवानों के आश्रितों को भी सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की कि सैनिकों की मांग पर सीमांत जनपद चमोली के कालेश्वर में ईसीएचएस केंद्र और विश्राम गृह का निर्माण किया जाएगा, साथ ही नैनीताल में सैनिक विश्राम गृह भी स्थापित किया जाएगा।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में आज भारत की सैन्य शक्ति पहले से कहीं अधिक सशक्त और आत्मनिर्भर हो गई है। उन्होंने कहा, “उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा के बाद एयर स्ट्राइक और अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि हमारी माताओं-बहनों की ओर उठने वाली हर नजर को निर्णायक जवाब मिलेगा।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार भी सैनिकों, पूर्व सैनिकों और वीरगति को प्राप्त जवानों के परिजनों के सम्मान और कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। परमवीर चक्र से सम्मानित सैनिकों की अनुग्रह राशि ₹50 लाख से बढ़ाकर ₹1.50 करोड़ कर दी गई है। यह निर्णय सरकार की वीरता के सम्मान में अटूट आस्था का प्रतीक है।



