दिल्ली में मोदी-पुतिन की मुलाकात ने बढ़ाई कूटनीतिक गर्माहट, एयरपोर्ट पर दिखी दोस्ती की नई मिसाल

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार शाम करीब 6:35 बजे भारत पहुंचे, जहाँ पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल से हटकर उनका विशेष स्वागत किया। पीएम मोदी ने पुतिन को गले लगाकर रिसीव किया, जिससे दोनों नेताओं की दोस्ती और सामरिक साझेदारी की गहराई साफ दिखाई दी। एयरपोर्ट से दोनों नेता एक ही कार में रवाना हुए और पुतिन को पीएम आवास पर निजी रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया गया।
पुतिन की यह यात्रा भारत-रूस संबंधों के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा। इसके बाद हैदराबाद हाउस में उच्च-स्तरीय वार्ता और वर्किंग लंच होगा, जो भारत की बड़ी द्विपक्षीय मुलाकातों के लिए परंपरागत स्थल है।
रूसी राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट भी जाएंगे। इसके अलावा, वह रूस के सरकारी ब्रॉडकास्टर के एक नए इंडिया-आधारित चैनल का उद्घाटन करेंगे। शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित राज्य भोज में शामिल होने के बाद पुतिन के रात 9 बजे तक भारत से प्रस्थान की संभावना है।



