ऋषिकेश में गंगा तट पर शराबखोरी का मामला: तीन युवक रंगे हाथ पकड़े गए, पुलिस ने लगाया जुर्माना

उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी के पवित्र तट पर एक बार फिर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली हरकत सामने आई है। गाजियाबाद से घूमने आए तीन युवक—अमित कुमार, ओम चौधरी और पिंटू चौधरी—गंगा किनारे शराब पीते हुए पकड़े गए। मुनिकीरेती थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को तुरंत हिरासत में लिया।
वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक गंगा की धारा के बेहद पास बैठकर शराब पी रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के नाम-पते पूछे।
पुलिस अधिकारी ने सख्त लहजे में कहा—
“क्या आपको अच्छा लगेगा कि आपके घर के बच्चे किसी पवित्र जगह पर किसी को शराब पीते देखें?”
इस पर एक युवक ने हाथ जोड़कर कहा—
“गलती हो गई, माफ कर दीजिए।”
कड़ी चेतावनी और जुर्माना:
पुलिस ने मौके पर ही चालान काटकर जुर्माना वसूला। साथ ही साफ चेतावनी दी कि अगली बार ऐसी हरकत दोहराने पर सीधे मुकदमा दर्ज होगा।
धार्मिक और पवित्र स्थलों पर शराब पीना न केवल गलत है, बल्कि कानूनी रूप से दंडनीय अपराध भी है।
बढ़ती भीड़, बढ़ती मनमानी:
ऋषिकेश में पर्यटकों की लगातार बढ़ती संख्या के बीच गंगा तटों पर मौज-मस्ती और नशे के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी वजह से पुलिस ने तटों पर निगरानी बढ़ा दी है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत दें ताकि कार्रवाई की जा सके।



