उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही, दूसरा वीडियो सामने आया!!

उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही, दूसरा वीडियो सामने आया
उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाएं कहर बनकर टूट रही हैं। बीते एक महीने में कई आपदाओं ने दर्जनों लोगों की जान ले ली है और कई अभी भी लापता या घायल हैं। आज एक बार फिर उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री मार्ग पर स्थित गांव में भीषण बादल फटा, जिससे भारी तबाही मच गई। इस तबाही के दृश्य अब एक दूसरे वीडियो में सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह बादल फटने के बाद घर, होटल और होमस्टे बह गए।
यह गांव गंगोत्री तीर्थ मार्ग पर स्थित है, और यहां बादल फटने की वजह से दर्जनों भवन क्षतिग्रस्त या पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। एक स्थानीय निवासी के अनुसार, करीब 20 से 25 होटल और गेस्टहाउस बह गए हैं।
आपदा राहत कार्य के लिए पुलिस, सेना, NDRF, SDRF और ITBP की टीमें मौके पर भेज दी गई हैं। ITBP ने 16 सदस्यीय टीम को रवाना किया है, जबकि अतिरिक्त बलों को स्टैंडबाय पर रखा गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस त्रासदी को “बेहद दुखद और पीड़ादायक” बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि वे वरिष्ठ अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं और राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।




