
हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर मची भगदड़, छह श्रद्धालुओं की मौत, 30 घायल; मुख्यमंत्री ने जताया दुख
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया, जब अचानक एक हाई वोल्टेज बिजली का तार गिरने से भगदड़ मच गई। हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के समय मंदिर मार्ग पर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए मौजूद थे। अचानक गिरे तार से फैले डर और अफरा-तफरी के माहौल में लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।
प्रशासन और पुलिस सक्रिय
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने जानकारी दी कि वे स्वयं मौके के लिए रवाना हो गए हैं और विस्तृत जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया शोक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य राहत दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। प्रशासन से लगातार संपर्क में हूं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं।”
मुख्यमंत्री ने माता रानी से सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की प्रार्थना भी की।

#HaridwarStampede #MansaDeviMandir #UttarakhandNews #PushkarSinghDhami #Bhagdad #TempleTragedy #HaridwarUpdates #Uttarakhand #MonsoonSafety #Devotees #BreakingNews #IndianTemples #SDRF #YatraSafety #NewsUpdate



