यूथ

हरियाणा DGP ओपी सिंह बोले – “थार और बुलेट सिर्फ गाड़ी नहीं, माइंडसेट की निशानी हैं”

Listen to this News

हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह का हालिया बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने बेबाक अंदाज़ में उन्होंने कहा कि “थार और बुलेट अब सिर्फ वाहन नहीं रहे, बल्कि लोगों के माइंडसेट की पहचान बन चुके हैं।”

डीजीपी ने कहा कि, “थार गाड़ी है, उसे छोड़ने का क्या मतलब है? बुलेट मोटरसाइकिल है, सारे बदमाश इसी पर चलते हैं। जिस गाड़ी की चॉइस है, वही आपके सोचने का तरीका दिखाती है।” उन्होंने मज़ाकिया लहज़े में आगे कहा कि, “हमने पुलिसकर्मियों की लिस्ट निकाली – जिसके पास भी थार है, उसका दिमाग थोड़ा घूम गया होगा। थार अब गाड़ी नहीं, एक स्टेटमेंट बन गई है कि ‘हम ऐसे हैं’। दादागिरी भी करनी है और फंसना भी नहीं है – दोनों मजे कैसे होंगे?”

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स के बीच बहस छिड़ गई है। कई लोग डीजीपी की बात का समर्थन करते नजर आए, वहीं कुछ ने सवाल उठाया कि क्या अब साधारण लोग भी थार या बुलेट नहीं चला सकते?

गौरतलब है कि हाल के महीनों में महिंद्रा थार से जुड़े कई सड़क हादसे सामने आए हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। डीजीपी के इस बयान को कई लोग सड़क सुरक्षा और जिम्मेदार ड्राइविंग पर एक सख्त संदेश के रूप में भी देख रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button