उत्तराखंड
श्री बद्रीनाथ धाम में भारतीय सेना और आईटीबीपी ने निकाली तिरंगा रैली!!

श्री बद्रीनाथ धाम में भारतीय सेना और आईटीबीपी ने निकाली तिरंगा रैली
उत्तराखंड के पवित्र श्री बद्रीनाथ धाम में भारतीय सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने तिरंगा रैली का आयोजन किया। इस रैली का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना और राष्ट्रीय एकता का संदेश देना था।
तिरंगा लहराते हुए जवानों ने बद्रीनाथ धाम की पवित्र वादियों में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से गूंज भर दी। इस मौके पर भगवान श्री बदरीनाथ जी से देश की शांति, सुख और समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई।
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने भी इस ऐतिहासिक पल को देखा और जवानों के साथ तिरंगे की शान में अपनी भागीदारी निभाई।



