
उत्तरकाशी में बादल फटने से 9 नेपाली मूल के मज़दूर लापता, यमुनोत्री हाईवे पर मची तबाही
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार तड़के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलाई बेंड क्षेत्र में बादल फटने की घटना सामने आई है। हादसे के बाद सड़क निर्माण में लगे लगभग 9 मजदूरों के बह जाने की आशंका जताई जा रही है।
आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के चलते यमुनोत्री मंदिर मार्ग पर बरकोट क्षेत्र के सिलाई बेंड में यह हादसा हुआ।
बरकोट थाना प्रभारी दीपक कथैत ने बताया कि आधी रात के करीब बादल फटने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां देखा गया कि सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर तंबू लगाकर उसी स्थान पर रह रहे थे। भारी बारिश के चलते वे तेज बहाव में बह गए हैं।
अब तक 8-9 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। सभी नेपाल मूल के बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
इस घटना के कारण यमुनोत्री हाईवे कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गया है, खासकर सिलाई बेंड के पास।
इसके अलावा, कुठनौर गांव में भारी बारिश के कारण खेती की जमीन को नुकसान पहुंचा है। ओजरी के पास की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है और खेतों में मलबा भर गया है।
स्याना चट्टी क्षेत्र में स्थित कुपड़ा कुंशाला त्रिखिली मोटर पुल पर भी खतरा मंडरा रहा है। साथ ही, यमुना नदी का जल स्तर भी भारी बारिश के चलते लगातार बढ़ रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत है।
प्रशासन की ओर से हालात पर नजर रखी जा रही है और राहत टीमों को तैनात कर दिया गया है।



